अटल बिहारी के जन्मदिन पर हुआ आईटी सेण्टर का उद्घाटन

जौनपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन रविवार को मनाया गया जहां इस उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में अटल आईटी सेण्टर का आनलाइन उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से एक साथ किया। इसी क्रम में जौनपुर में सेण्टर का उद्घाटन करते समय श्री मौर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि आईटी विभाग के कार्यकर्ता आज वाजपेयी जी के जन्मदिन पर संकल्प लें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया, कैशलेस भुगतान, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में हरसंभव प्रयास एवं सहयोग करें। इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी जिलाध्यक्षों, जिला संयोजकों, आईटी विभाग की टीम से कहा कि आईटी विभाग बूथ समितियों का डिजिटल संकल्न करते हुये बूथों तक सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, डा. अजय सिंह, संदीप तिवारी, पीयूष गुप्ता, अभय राय, अतुल पाण्डेय, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, युवा नेता पंकज जायसवाल, ज्ञानेन्द्र यादव, यादवेन्द्र मिश्र, दिव्या सिंह, ऋषिकेश तिवारी, दयाशंकर पाल, सुधांशू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 573774753467357163

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item