गोंड समाज को केवल गुमराह कर रही प्रदेश सरकारः जनार्दन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_957.html
जौनपुर।
अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की जनपद शाखा द्वारा रविवार को गोपी घाट पर
बैठक की गयी जहां प्रदेश सरकार द्वारा 17 पिछड़ी जाति को अनुसूचित जाति में
शामिल करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी। इस मौके पर प्रदेश मंत्री
जनार्दन गोंड एडवोकेट ने कहा कि सरकार द्वारा गोंड समाज को गुमराह करके वोट
लेने की राजनीति की साजिश की गयी है। इसी क्रम में सदर विस अध्यक्ष विनोद
गोंड ने कहा कि मुख्यमंत्री को सची जारी करने से पहले सरकारी सूची को देख
लेना चाहिये। गोंड समाज बहकावे में नहीं आने वाला है। इस अवसर पर जगदीश
गोंड, सुनील गोंड, आशाकांत गोंड, रमाकांत गोंड, चन्द्रभान गोंड, अम्बिका
गोंड, महेश गोंड के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

