सड़क हादसे में विधायक नदीम जावेद बुरी तरह से जख्मी, बीएचयू ट्रामा सेन्टर में चल रहा है इलाज
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_308.html
जौनपुर। नगर विधायक नदीम जावेद आज वाराणसी जिले के फूलपुर और पिण्ड्रा के बीच सड़क हादसे का शिकार हो गये। उनके साथ उनका गनर और ड्राईबर भी बुरी से जख्मी हो गया है। तीनो लोगो बीएचयू ट्रामा सेन्टर ले जाया जा रहा है। यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान दिया है। हादसे की खबर मिलते ही कांगे्रस कार्यकर्ताओ और उनके शुभचिंतको में हड़कंप मच गया है। विधायक बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर आ रहे थे।


