159 को मिली नौकरी
https://www.shirazehind.com/2016/12/159.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर आज जिला सेवायोजन कार्यालय
सिपाह में आयोजित रोजगार मेले में 159 बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों में
नौकरी मिली। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार
मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी वेल्सपन इ.लि. के एचआर मैनेजर शुभम
श्रीवास्तव ने मशीन आपरेटर, पोटिया.प्रा.लि. के एचआर मैनेजर आरूष
श्रीवास्तव ने हेल्थ केयर एवं भारतीय जीवन बीमा निगम से विकास अधिकारी
अम्बुज श्रीवास्तव व जैनुल आब्दीन द्वारा बीमा सलाहकार के पद के लिए
अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। रोजगार मेले का संचालन शिव कुमार यादव
द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर पी पाण्डेय, जीशान अली, अजय एवं आरती आदि
उपस्थित रहे।

