मड़ियाहू को आदर्श विधानसभा बनाना दारा का लक्ष्य :अखिल प्रताप सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_873.html
मडियाहूँ
(जौनपुर ) रामनगर विकास खण्ड के शेखुपुर और बुजुर्गा में भाजपा नेता
अरविन्द सिंह दारा के भांजे अखिल प्रताप सिंह ने शेखुपुर में सरदार पटेल जी
की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात् क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
किया। उन्होंने कहा कि लोगो का खेल के प्रति उत्साह यादगार होता है इस
मैदान का टूर्नामेंट ऐतिहासिक होता है। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।
खेल से गांव की प्रतिभा निकल कर सामने आती है। मडियाहूँ को आदर्श विधानसभा
बनाने का संकल्प नेताजी दारा का है वह तभी पूरा होगा जब मडियाहूँ हर
क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा । उसमे आप सभी के सहयोग की जरूरत है।
कार्यक्रम में डॉ अखिलेश सिंह , ब्रजेश सिंह, अलोक सिंह , राहुल पटेल,
मुन्ना पटेल, मनोज मौर्या, पमित सिंह, जितेंद्र दुबे, संदीप दुबे इत्यादि
लोग उपस्थित रहे।

