विद्यालय के बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर किया गया प्रदान

जौनपुर । श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (परमानतपुर) की प्रबंधकारी संस्था राधेश्याम गुप्ता फाउंडेशन ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर प्रदान किया है । सिकरारा विकास खंड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, सादात बिन्दुली में गुरुवार को आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी एवं समाजसेवी सूर्य प्रकाश जायसवाल ने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को यह उपहार दिया। श्री जायसवाल ने बच्चों को बिस्कुट के पैकेट भी बाँटा। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी खूब मन लगा कर पढ़ें और योग्य नागरिक बनें। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को देख कर कभी भी अपने को छोटा न समझें। आपके विद्यालय में योग्य शिक्षक और जरूरी इंतजाम हैं, पढ़ें और आगे बढ़ें। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सिकरारा के बी.इ.ओ0 संजीव सिंह, ए.बी.आर. सी. सुशील उपाध्याय, अनुपम श्रीवास्तव, मृत्युजंय सिंह, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, राजेन्द्र प्रताप एवं एन.सी.आर. एस. सुनील कुमार सिंह, सादात बिन्दुली के ग्राम प्रधान लालता प्रसाद यादव, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद उपाध्याय, भाकपा नेता विजय कुमार यादव (ऊदल), सुरेन्द्र जायसवाल, रोटरी क्लब के सचिव रविकांत जायसवाल, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यगण राजेन्द्र यादव (ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संध), देशबंधू यादव (जूनियर शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष) संतोष कनौजिया (जूनियर शिक्षक संघ ब्लाक महामंत्री), शिक्षकगण दीपमाला जायसवाल मंजूलता यादव, अनील कुमार सिंह, फौजदार, प्रकाश तिवारी, कुबेर दरोगा सिंह, श्वेता सिंह, सीमा सिंह, मुकेश यादव, धीरेन्द्र यादव, बृजेश, कामिनी, तारापाल, लल्लन उपाध्याय, शरद सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित सिंह (जिला अध्यक्ष शिक्षक संध) ने प्रशंशा करते हुए कहा कि इस तरह के स्कूलों में निश्चय ही समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कार्य सराहनीय है एसे ही इन बच्चों का भविष्य सँवर सकता है। पन्धारी लाल यादव (प्रधानाध्यापक) ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया ।

Related

news 310065860446139679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item