शिक्षक की मौत से गुस्से में शिक्षक समाज , सरकार को दी आरपार की लड़ाई की चेतावनी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपदीय इकाई की एक आकस्मिक बैठक आज टी0डी0 इण्टर कालेज परिसर में आहूत की गयी। बुधवार को  उत्तर प्रदेश के शिक्षक/कर्मचारी लामबन्द होकर नई पेंशन योजना के समाप्ति को लेकर शान्तिपूर्वक धरना करते हुये प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। इन लोगों पर पुलिस ने बर्बरतपूर्वक लाठी चार्ज किया जिसमें कुशीनगर के शिक्षक रामाशीष सिंह की मौत हो गयी और सैकड़ो घायल हो गये तथा 2 दर्जन के करीब अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। प्रशासन के इस कार्यवाही की उपस्थित सदस्यों ने घोर निन्दा की तथा शोक प्रस्ताव पारित किया। बैठक में उपस्थित प्रदेशमंत्री रमेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा राशि के रुप में तथा मृतक आश्रित को नौकरी दें व पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लें नहीं तो शिक्षक संघ इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध  है। उन्होंने घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि यह कृत्य सरकार की निरंकुशता एवं संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। डा0 प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि यदि समाजवादी सरकार अपनी दमनकारी कार्यवाही एवं हठवादी रवैया नहीं छोड़ती है तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में शिक्षक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के साथ उग्र आन्दोलन को बाध्य होगा। इसका परिणाम 2017 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने सभी शिक्षकों से एकजुटता की अपील करते हुये कहा कि आप सभी लोग उक्त मांगों मानने तक विद्यालयों में पठन-पाठन ठप करने का कार्य करेंगे। अन्त में उपस्थित सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बैठक में अतुल सिंह, उदय सिंह, अमरनाथ यादव, प्रदीप सिंह, धर्मेन्द्र यादव, चन्द्र प्रकाश दूबे, तेरस यादव, वीर सिंह, विनय ओझा, प्रमोद सिंह, मो0 आजम खां, दिलीप सिंह, अरविन्द सिंह, जय किशुन यादव, सुनील सिंह सहित सैकड़ो शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related

news 8399581155951812598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item