नहर का पुल टूटा, आवागमन ठप

जौनपुर। खेतासराय  क्षेत्र के अरंद गांव के पास नहर पर बना पुल धराशायी हो गया। पुल टूटने से कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है।यह तो संयोग था कि उस समय पुल से कोई गुजर नहीं रहा था।अन्यथा  बड़ी घटना हो सकती थी।  ग्रामीणों की सुविधा के लिये गांव के पास शारदा सहायक खण्ड 23 पर नहर विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया गया था। यह पुल अरंद, अरनौला, कैथौली, पोरई कला, बीबीपुर पोरई खुर्द समेत कई गांवों को जोड़ता है।इस पार उस पार जाने के लिये पुल किसानों के लिये काफी सुविधा जनक था। वर्षों पुराना पुल मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुका था। मंगलवार को देर शाम पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया।अरंद गांव निवासी शिक्षक रोहित कुमार के अनुसार ईस पुल के ध्वस्त हो जाने से कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है।नहर के उस पार कृषि कार्य हेतु खेतों में जाने के लिये संकट खड़ा हो गया है।अब एक किलोमीटर दूर दूसरे पुल से घूम कर जाना पड़ेगा।

Related

news 1676563361729489496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item