दिव्यांग की सदमे से मौत

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के गोधना गांव में बुधवार को ट्रैक्टर से गिरकर चालक को नीचे आते देख एक दिव्यांग की दहशत से मौत हो गयी।जबकि चालक के ऊपर से ट्रैक्टर पार हो जाने के बाद वह बाल बाल बच गया।परिजनों ने दिव्यांग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गोधना गांव निवासी रक्कू गुप्ता सुबह अपना ट्रैक्टर निकाल रहा था।ट्रैक्टर गियर में था।इसकी जानकारी रक्कू को नह़ी थी। चाभी लगाते ही ट्रैक्टर स्टार्ट होकर झटके के साथ आगे बढ़ गया।इससे चालक रक्कू का संतुलन बिगड़ गया।और वह स्टेयरिंग से नीचे गिरकर ट्रैक्टर के पिछले पहियों के बीच चला गया। ट्रैक्टर गुजरने का बाद 35 वर्षीय सुरक्षित बच गया।

अपने मड़हे में बैठा पड़ोसी 45 वर्षीय दिव्यांग लल्लन कश्यप सब कुछ अपनी आंखों से देख रहा था। चालक रक्कू को ट्रैक्टर से गिरकर दोनों पहियों के बीच जाता देख दहल गया।और सदमा लगने से बेहोश हो गया।तबतक वहां आसपास लोग जुट चुके थे।परिजन बेहोशी के हालत में लल्लन को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी ले गये।जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related

news 5993559930211067066

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item