किसान कमेरा जागरण रथ यात्रा का स्वागत

जौनपुर। जिले के कई विधान सभा में क्षेत्र के अपना दल द्वारा किसान कमेरा जागरण रथ यात्रा निकाला गया । यात्रा लखनऊ से चल कर कई जिले में होकर वाराणसी से चलकर जौनपुर के मड़ियांहू पहुंचा जहां कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल का सिहोरीवीर में जोरदार स्वागत किया और रास्ते में गौरीशंकर में नुक्कड सभा को सम्बोधित किया । उसके बाद मड़ियाहू में भी एक और सभा को सम्बोधित किया । सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा और कहां कि ऐसे लोगो से सावधान रहे जो सिर्फ आश्वासन दे रहे है । अध्यक्ष भारी भीड़ देखने के बाद गदगद हो गयी तथा कई दर्जन लोगो ने अपना दल का दामन थामा । उसके बाद मड़ियाहू से यात्रा मुंगराबादशाह विधान सभा के लिए आगे बढ़ी जहां जगह-जगह लोगो ने स्वागत किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधान सभा में अपना दल को वोट देने और सरकार बनाने का काम करे ताकि किसान कमेंरे समाज के लोगो को उनके हक दिला सके । इस अवसर पर अनिल पटेल सुनील पटेल, अरविन्द कुमार पटेल, शिवनायक पटेल विनय सिह , अमर बहादुर चैहान केशव , नन्दलाल सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

news 8016927074656376237

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item