परिवर्तन रैली में जुटेगें भाजपा कार्यकर्ता
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_121.html
जौनुर। भारतीय जनत पार्टी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा है कि आगामी दो जनवरी को लखनऊ में पार्टी ने परिवर्तन रैली का आयोजन किया है। बुधवार को एक होटल मंें पत्रकारों से बात करते हुए आचार्य ने परिवर्तन रैली के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हो कर एकजुटता व समर्थन से घबराकर सारे विपक्षी दल एक होकर एकजुट होकर गठबन्धन कर रहे हैं। पार्टी के परिवर्तन यात्रा, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भारी भीड़ को देखकर विपक्ष एकजुट हुआ है। इस रैली के माध्यम से पार्टी सिद्ध करेगी कि विपक्षियों के गठबन्धन पर एकता व पार्टी की जनक्ति भारी पड़ेगी। रैली में 10 लाख से अधिक लोग जुटेगे। काशी में 15 सांगठनिक जिले है। सभी प्रमुख पदाधिकारी जनपदों में प्रवास कर रहे है। सभी सेक्टर व बूथ से कार्यकर्ता वहां जा रहे है। काशी से जो संकेत मिल रहे है उससे प्रतीत हो रहा है कि दो लाख कार्यकर्ता रैली में जायेगें। जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। एक सवाल के जबाब में उन्होने प्रत्याशियों के टिकट के घोषणा के बारे में जबाब देने में हीला हवाली करते हुए बात को टाल दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, राजेश कुमार बच्चा भइया, तेज बहादुर मौर्य, पप्पू आदि मौजूद रहे।

