मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों ने पुल का निर्माण कार्य रोका
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_413.html
जलालपुर। क्षेत्र के सई नदी पर फोरलेन के लिए बन रहे
दुसरे पुल के काम को ग्रामीणों ने रोक दिया है । ग्रामीणों का आरोप है कि
बिना मुआवजा दिए ही पुल का निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है बार-बार
कहने के बावजूद भी काम को न तो रोका जा रहा है ना तो अधिकारीयो को बुलाया
जा रहा है।
इसी बात से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने पुल के पास पहुच कर निर्माण कार्य को
रोक दिया और अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे और कहने लगे कि जब तक
अतिक्रमण किये जमीनों का मुआवजा मेरे बैंक खाते में नही आ जाता तब तक हम
लोग कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने देगे । किसानों की जमीन पर पुल का
निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। लेकिन अभी तक किसानों के जमीन का
मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया । प्रावधानों के तहत जो भी मुआवजे की
प्रक्रिया है । उसे किसानों से बातचीत करके संतुष्ट करते हुए उनके बैंक
खाते में मुआवजे की रकम भेजकर ही कार्य प्रारम्भ किया जाना चाहिए । जबकी 23
अगस्त 2013 को लोकसभा में जो विधेयक पारित किया गया था उसमें साफ शब्दों
में लिखा है कि किसानों को उचित व न्यायसंगत हर्जाना देने तथा किसानों को
संतुष्ट करके ही कार्य किया जाना चाहिए । किसानों से जबरदस्ती तथा बलपूर्वक
कोई कार्य नही किया जाना चाहिए ऐसा विधेयक लोक सभा में पारित किया गया है ।
ग्रामीण को उनके जमीनों का मुआवजा नही मिलने से काफी आक्रोश है। पुल का
निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने अधिकारियों को बुलाने के आश्वासन पर
ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया है।

