पाले की आशंका से सहमे किसान

जौनपुर। ठंड व कोहरे का कहर बुुधवार को अचानक बढ़ गया। मौसम के एकाएक करवट लेने से किसान अपनी आलू, सरसों, राई की फसल को पाले से प्रभावित होने की आशंका से सहम गये हैं। उनके माथे पर चिता के बादल छा गये थे कि कहीं उनकी लहलहाती फसल को पाला बर्बाद न कर दे। जिले के किसानों केे  खेत में लहलहाते अपने सरसों व राई के फसलों को देखकर इठला रहे थे। लेकिन बदले मौसम से वे चिन्तत हो गये हैं। अपनी लहलहाती फसल को बिगड़े मौसम के प्रकोप से बचाने की चिता में किसान परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि इस समय खेतों में खड़ी फसलें फूल से लदी हुई हैं। ऐसी दशा में यदि मौसम इसी तरह रहा तो उनकी सारी पूंजी व परिश्रम पर पानी फिर जाना तय है। जफराबाद के किसान रमेश यादव सुनील प्रजापति, रामनाथ मौर्य हरखपुरा गांव के वृजभान लाल, रामदुलार आदि ने बताया कि इस वर्ष तिलहन की फसल अच्छी होने की उम्मीद थी। लेकिन मौसम के बदलते देख फसल की उत्पादकता घटने की आशंका बढ़ गई है।

Related

news 6061983801581501243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item