सात सूत्री मांगों को लेकर अमीनों ने दिया धरना

जौनपुर। राजस्व संग्रह अमीन संघ की जिला इकाई ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलामुख्यालय पर गुरूवार को धरना दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हुबलाल शुक्ल ने कह कि सामसिक सेवाओं को जोड़कर सेवा निवृत्तिक लाभ प्रदान किया जाय। उन्होने कहा कि ग्रेटपे 2000 से 2800 किया जाय व शैक्षिक योग्यता स्नातक किया जाय। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पदनाम राजस्व संगह अधिकारी किया जाय। इसके साथ ही मोटर साइकिल सत्ता प्रदान किया जाय एवं वसूली मानक पूरी तरह से समाप्त किया जाय व सम्बन्धित की जबाबदेही तय की जाय। उन्होने कहा कि संग्रह अमीनों को द्वितीय पदोन्नति वेतन मान दिया जाय। पूर्व मंे प्रेषित प्रत्यावेदन के उपरान्त परिषद व शासन से आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे अमीनों में रोष व्याप्त है। मंत्री बदरेआलम ने कहा कि यदि मांगों पर सम्यक कार्यवाही नहीं की जाती तो आन्दोलन के साथ ही भूख हड़ताल किया जायेगा। सभा में चन्दशेखर सिंह, सुरेन्द्र प्रतप दुबे, अशोक कुमार मिश्र, अखिलेश पाठक, दारा सिह, दशरद मौर्य, राम मिलन सिंह, अगनूराम, सुभाष चन्द, वंशराज, कुंज बिहारी, संदीप श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Related

news 5304876036968082719

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item