बदमाशों ने युवक से लूटा 43 हजार रूपये
https://www.shirazehind.com/2016/12/43.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अहमदखां के बालू मण्डी में बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर 43 हजार रूपये छीन लिया और उसे धमकी देते हुए फरार हो गये। बताते हैं कि नवीन कुमार विश्वकर्मा पत्र ताड़क नाथ निवासी कादीपुर थाना लाइन बाजार शहर से घर साइकिल से जा रहा था कि बुधवार को रात साढ़े अपाची सवार दो युवकांे ने उसे रोका और मार पीट कर उसके पास से 43 सौ रूपया छीन लिया और चम्पत हो गये। भुग्तभोगी इस घटना से दहशत में आ गया और घर चला गया।
