गोमती नदी को दूषित करने वालों के खिलाफ भड़का आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_515.html
जौनपुर।
स्वच्छ गोमती अभियान की बैठक गुरूवार को नगर के रासमण्डल में स्थित
कार्यालय पर हुई जहां वरिष्ठ सदस्य बलराम निषाद ने बताया कि विगत एक माह से
जनपद में गोमती नदी की ऊपरी जलधारा पर कुछ लोगों द्वारा हरे पेड़ काटकर
फेंके गये। पहले तो नदी के किनारे घाटों पर फेंके गये लेकिन अब उसमें से
अपने प्रयोग की लकड़ी निकालकर शेष लकड़ियों को मछलियों की घेराबंदी हेतु बीच
जलधारा में फेंक दिया गया। पेड़ांे के अवशेषों से भारी मात्रा में कचड़ा सहित
अन्य अपशिष्ट वहीं रूककर गोमती की जलधारा को दूषित एवं बाधित करते हुये
टीले का रूप ले लिया है। बैठक का संचालन चन्दन निषाद ने किया। इस अवसर पर
राजेन्द्र विश्वकर्मा, अंकित सिंह, सूरज निषाद, डा. कमलेश निषाद, धीरज
सिंह, अनिल मिश्र, सभासद सत्तन निषाद, लालमन निषाद, मण्टू निषाद आदि
उपस्थित रहे।

