संतोषी बाबू की पुण्यतिथि 3 को, आयेंगे महामहिम
https://www.shirazehind.com/2016/12/3_29.html
जौनपुर।
दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष
श्रीवास्तव ‘संतोषी बाबू’ की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व सेमिनार
का आयोजन सुनिश्चित है। यह आयोजन दीवानी न्यायालय के सभागार में 3 जनवरी
दिन मंगलवार को है जहां सेमिनार ‘त्वरित न्याय में न्याय पालिका, कार्य
पालिका और विधायिका की भूमिका’ पर आयोजित है। इस आशय की जानकारी देते हुये
आयोजन समिति ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के राज्यपाल महामहिम
राम नाइक एवं विशिष्ट अतिथि बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अनिल
प्रताप सिंह व जिला जज नन्द लाल हैं।

