चौकियां धाम में चल रहे श्रीराम कथा में उमड़ रही निरन्तर भीड़

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में चल रहे श्रीराम कथा के 5वें दिन कथा वाचक डा. अखिलेश चन्द्र पाठक ने कहा कि जो फूल बाग से सीचे जाते हैं, उनको देवता को चढ़ाया जाता है। जो बैर, धतूर, भांग अत्यन्त जगह पाये जाते हैं, उन्हें महादेव पर चढ़ाये जाते हैं। इसी प्रकार जब पृथ्वी पर समुद्र मंथन हुआ था, तब अमृत निकला तो देवता व दैत्य आपस में झगड़ने लगे। उसके बाद जब विष निकला तो उसकी गर्मी से तीनों लोकों मंे हाहाकार मच गया लेकिन देवों के देव महादेव ने उसका सेवन करके सभी को बचा लिया। उन्होंने बताया कि महादेव जी ही एक ऐसे देवता हैं जो बिना सोचे-विचारे आशीर्वाद व शक्ति दे देते हैं जिसके कई उदाहरण पुराणों में वर्णित हैं। श्रीराम चन्द्र जी पर सती का विश्वास न कर पाने के कारण महादेव जी ने सती का त्याग किया था। इस अवसर पर राम आसरे साहू, मनोज मौर्या, विनोद मौर्या, अमरनाथ वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मदन साहू, अम्बिका साहू, सचिन, विनय, आकाश, अनिल, बृजेश माली, विपिन माली के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6746172502818275400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item