श्री सर्वेश्वरी समूह ने सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटा कम्बल
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_347.html
जौनपुर।
श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा गुरूवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में
ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिये सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया
गया। यह आयोजन मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के पट्टी, जमालापुर, पाली, निगोह,
भन्नौर सहित अन्य गांवों में किया गया। इस मौके पर समूह के जनपद कार्यालय
के मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह सभी मौसम में
जरूरतमंदों को सम्बन्धित सामग्री देता है। आज के इस कार्यक्रम में कुल 130
जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर शाखा मंत्री ओम प्रकाश
सिंह के अलावा अजीत सिंह, राना सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह,
डा. अरविन्द सिंह, गिरीश सिंह, दल सिंगार सिंह, रविन्द्र सिंह, ओम प्रकाश
सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

