चुनाव के मद्दे नजर हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_139.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में
सर्किल के सभी थाना प्रभारियो के अलावा सुजानगंज के भी प्रभारी के साथ साथ
क्षेत्र के गणमान्य लोगो की एक बैठक हुई।बैठक के दौरान आगामी 2017 के विधान
सभा के चुनाव् पर भी चर्चा की गयी।चर्चा के दौरान क्षेत्राधिकारी
हितेन्द्र कृष्ण ने लोगो से अपील किया की शान्ति पूर्व चुनाव सम्पन्न कराने
में आप सब मिलकर सहयोग देने के साथ साथ अफवाहो पर ध्यान न दे।उन्होंने कहा
कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार
है और क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नही दी
जायेगी और जो भी क़ानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त
कार्यवाही की जायेगी।बैठक के दौरान मछलीशहर सुजानगंज मीरगंज पवारा एंव
मुगराबादशाहपुर के थाना प्रभारी के अलावा नगर के फिरोज खा इस्तियाक अहमद
डा हस्सान कृपा शंकर श्रीवास्तव राजकुमार पटवा एंव राजेश कुमार के अलावा
तमाम लोग मौजूद रहे।

