विज्ञान और धर्म दोनों ही समाज की जरूरत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_441.html
जौनपुर। रविवार को कई स्थानो पर मजलिस आयोजित की गयी जिसकों देश के नामी गेरामी ऊलमाओ ने सम्बोधित किया । मौलाना सिब्ते हुसैन नकवी की याद मे मौलाना सिब्ते हुसैन फाउन्डेशन द्वारा आयोजित मजलिसो में प्रख्यात खतीब सम्बोधित कर रहे है। मजलिसो को मौलाना शब्बीर हुसैन वारसी, कम्बर अली रिजवी, डा. कल्बे रजा नकवी, मौलाना अतहर अब्बास रिजवी ने सम्बोधित किया । मौलाना कम्बर अली रिजवी ने कहा कि अल्लाह ने इंसान की उत्पत्ति कर्म के लिए है अल्लाह से उसकी निकटता भी कर्म के आधार पर ही निर्धारित है। उन्होने धर्म गुरूओ की समाज के प्रति जिम्मेदारियो का भी जिक्र किया व समाज के नौजवानो को आगाह किया कि किसी के बहकावे में ना आये व जरूरत पड़ने पर मरजा से जानकारी हासिल कर ले । उन्होने कहा कि इस्लाम के मानवीय संदेशो को अहलेबैत ने दुनिया तक पहुंचाया और अपनी कुर्बानियो से इस्लाम को दुनिया मे फैला दिया । डा. कल्बे रजा नकवी ने कहा कि विज्ञान और धर्म दोनों ही समाज की जरूरत है । मौलाना ने कहा कि जैसे जैसे अविष्कार बढ़ेगा इस्लाम कि सत्यता दुनिया के सामने खुलकर आयेगी । मजलिस मे शोला जौनपुरी, जैद सईद, मेंहदी मिर्जापुरी, षादाब जौनपुरी, अन्जुम जौनपुरी, तनवीर जौनपुरी, जैसे प्रख्यात षायरो ने कलाम प्रस्तुत किया समन रजा, षेख रविहसन, डा. बेकस हुसैन, शबाब हैदर, मोहम्मद निशात ने षोजखानी की। मजलिष मे आये हुये लोगो का शु्िक्रया संयोजक रियाज आब्दी ने किया कार्यक्रम का संचालन असलम नकवी ने किया कार्यक्रम का आरम्भ अजिम नकवी ने तेलावते कलाम ए पाक से किया मजलिस में सैय्यद, मो. हसन, डा. कमर अब्बस, ए.एम.डेजी, अनवार आब्दी, मो. मुस्लिम हीरा, ईं. कल्बे अब्बास काजमी, मुफ्ती वसीऊल हसन, एडवोकेट ताबीस काजमी, मौलाना मरगूब आलम, मौलाना आबिद रजा, जाकिर जैदी इत्यादी मुख्य रूप से उपस्थित थे।