सड़क हादसे में युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_711.html
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के गारो गांव में दो मोटर साइकिलों में भिड़न्त होने से एक युवक की मौत हो गयी। बताते हैं कि 25 विनीत कुमार दूबे पुत्र विनोद कुमार दूबे निवासी जियराम मऊ थाना थाना बरसठी रविवार को मोटर साइकिल से जा रहे थे कि सामने से आ रही दूसरी मोटर साइकिल से टक्कर हो गयी और विनीत तथा उसका साथी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां विनीत की मौत हो गयी। घटना के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
