पिकअप जीप और रोडवेज बस के आमने सामने टक्कर में सात की मौत, घायल
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_505.html
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के कोहरौली गांव के निवासी एक महिला की मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार और गांव के लोग जौनपुर नगर के गोमती नदी के रामघाट पर अंतिम संस्कार करने के बाद वापस लौट रहे थे। सवारियों से भरी पिकअप रामघाट से करीब एक किलोमीटर दूर केशवपुर रेलवे क्रासिंग पहुंची ही थी इसी बीच आजमगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज बस में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलो में एक की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सुचना मिलते ही डीएम भानुचंद्र गोस्वामी अपने लावलश्कर के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्ट कराने का आदेश देने के साथ सभी घायलो का वेहतर उपचार करने का आदेश दिया है। डीएम ने पूरे मामले का जाँच का आदेश दिया है।
मृतकों में लालमन राजभर 70 वर्ष ,अवधेश सिंह 65 वर्ष ,अंकित सिंह 18 वर्ष ,दुष्यंत सिंह 25 वर्ष ,रामबचन 65 ,अतुल सिंह 18 ,संजय सिंह 45 वर्ष का नाम शामिल होने की खबर है।