भड़के सड़क हादसे में घायल और मृतक परिजन

 जौनपुर।  कल रात भीषण सड़क हादसे में मारे गए सात लोग और घायलो के परिजनों ने आज जिला प्रशासन और अस्पताल पर घोर लापरवाही  का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। घायलो का आरोप है कि हादसे के बाद हम लोगो अपने परिवारों की लाशें खुद उठाकर अस्पताल ले आये यहाँ पर हम लोगों इलाज नही हो रहा है। इनकी मांग है कि सभी मृतक परिवार वालो को 25 - 25 लाख रूपये और घायलो को 10 -10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिया जाय और बस ड्राइबर को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। घायलो और परिजनों के द्वारा धरना देने की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया । एसपी सिटी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया। उधर मुख्यमंत्री ने सभी मृतक आश्रितों को दो - दो लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया है।
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की रात रोडवेज की बस और पिकअप जीप के आमने - सामने टक्कर में सात लोगो की मौत हो गई चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। हादसे के शिकार सभी लोग आजमगढ़ जिले बरदह थाना क्षेत्र के कोहरौली गांव के निवासी थे ये लोग जौनपुर नगर के रामघाट पर एक महिला का अंतिम संस्कार करके वापस घर लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही जौनपुर और आज़मगढ़ जिला प्रशासन में सनसनी फ़ैल गई है।
सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज सुबह
जिला प्रशासन और अस्पताल पर घोर लापरवाही  का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। घायलो का आरोप है कि हादसे के बाद हम लोगो अपने परिवारों की लाशें खुद उठाकर अस्पताल ले आये यहाँ पर हम लोगों इलाज नही हो रहा है। इनकी मांग है कि सभी मृतक परिवार वालो को 25 - 25 लाख रूपये और घायलो को 10 -10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिया जाय और बस ड्राइबर को तत्काल गिरफ्तार किया जाय।

घायलो द्वारा धरने पर बैठने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया एसपी सिटी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया। उधर मुख्यमंत्री ने सभी मृतक आश्रितों को दो - दो लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया है। 
उधर इस हादसे की खबर मिलते ही जफराबाद और दीदारगंज के विधायक जिला अस्पताल पहुंचकर घायलो का हालचाल लिया परिवार वालो को आश्वासन दिया कि पुरे मामले की जाँच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री से मिलकर मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग किया जायेगा




Related

news 5826588425096032447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item