जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाऊंगा : जावेद सिद्दीकी
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_355.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधान सभा के प्रत्यासी जावेद सिद्दीकी ने शनिवार की देर शाम नगर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जौनपुर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हूँ। इस बारे मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है। जावेद ने कहा कि भीषण ठण्ड को देखते हुए मैंने एक नेता की हैसियत से अपने स्तर से शहर से लेकर गांव गांव तक अलाव की व्यवस्था कर दिया है।
श्री सिद्दीकी ने पत्रकारों से कहा कि यदि मैं कामयाबी मिली तो मैं अपने निजी फण्ड से एक पत्रकारों के विल्डिंग बनवाऊंगा। जिसमे सभी पत्रकारों के दफ्तर होंगे।
सिद्दीकी ने अपने चुनाव प्रचार का रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अगले महीने से पार्टी के बड़े नेताओ , ब्राण्ड अम्बेसडर और फिल्मी हस्तियों की सभाए और रोड शो होने जा रहा है। जिसमे सरकार प्रदेश सरकार की उपलब्धिया जनता को बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरी सरकार जौनपुर नगर के विकास के लिए करोडो रूपये दिया है जिससे शहर का सुन्दरी करण और सड़को का चौड़ी करण हो रहा है। पार्को की स्थापना हो रहा है। बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए ट्रांसफार्मरो की झमता बढ़ाया गया है जर्जर तार बदला गया है। जावेद ने कहा कि यदि जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाऊंगा। शहर के तीनो पुलो के किनारे मैं अपने पैसे से फूल पत्तियो लगवाकर एक सुन्दर पार्क की स्थापना करवाऊंगा।
श्री सिद्दीकी ने पत्रकारों से कहा कि यदि मैं कामयाबी मिली तो मैं अपने निजी फण्ड से एक पत्रकारों के विल्डिंग बनवाऊंगा। जिसमे सभी पत्रकारों के दफ्तर होंगे।
सिद्दीकी ने अपने चुनाव प्रचार का रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अगले महीने से पार्टी के बड़े नेताओ , ब्राण्ड अम्बेसडर और फिल्मी हस्तियों की सभाए और रोड शो होने जा रहा है। जिसमे सरकार प्रदेश सरकार की उपलब्धिया जनता को बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरी सरकार जौनपुर नगर के विकास के लिए करोडो रूपये दिया है जिससे शहर का सुन्दरी करण और सड़को का चौड़ी करण हो रहा है। पार्को की स्थापना हो रहा है। बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए ट्रांसफार्मरो की झमता बढ़ाया गया है जर्जर तार बदला गया है। जावेद ने कहा कि यदि जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाऊंगा। शहर के तीनो पुलो के किनारे मैं अपने पैसे से फूल पत्तियो लगवाकर एक सुन्दर पार्क की स्थापना करवाऊंगा।