विधायक कोटे से लग रही हैण्डपम्प को रोका
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_512.html
जलालपुर ( जौनपुर) क्षेत्र के नेवादा गांव के बैरगियां पुरवा मे शुक्रवार
को क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के कोटे से लगायी जा रही
हैण्डपम्प को कुछ ग्रामीणो ने विवादित जमीन बतलाते हुए रोक दिया है।यह
हैण्डपम्प गांव के शिवमंदिर के समीप श्रीनाथ यादव के मकान के पास लग रही
थी।ट्रैक्टर.से बोरिगं का कार्य चल रहा था कि कुछ लोगो व्दारा कार्य रोक
दिया गया।घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी ।
मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस मौके पर पहुची और लोगो से सुलह समझौता कि बात करने लगी पर कोई मानने को तैयार नही हुआ।
श्रीनाथ ने बताया कि यहाँ पेयजल.की बड़ी समस्या है। कुआं सूख गया है, पानी काफी दूर से लाना पड़ता है। मंदिर परिसर मे भी पानी की कोई ब्यवस्था नही हे।
मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस मौके पर पहुची और लोगो से सुलह समझौता कि बात करने लगी पर कोई मानने को तैयार नही हुआ।
श्रीनाथ ने बताया कि यहाँ पेयजल.की बड़ी समस्या है। कुआं सूख गया है, पानी काफी दूर से लाना पड़ता है। मंदिर परिसर मे भी पानी की कोई ब्यवस्था नही हे।

