यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था ने की शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_676.html
जौनपुर।
यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था की बैठक रूहट्टा स्थित प्रधान कार्यालय पर
हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डा. मो. शमीम अहमद एवं संचालन महामंत्री
श्यामलकांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ
यादव की धर्मपत्नी ब्लाक प्रमुख बरसठी हीरावती देवी के निधन पर मौन रखकर
मृतक के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर
संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक के अलावा आनन्द मोहन, हसनैन कमर दीपू, प्रशांत
पंकज, जाफर अहमद, सरोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव साधु, तरूण शुक्ल,
श्याम रतन श्रीवास्तव, संतोष कुमार लाल, शशि कुमार श्रीवास्तव, मनीष
श्रीवास्तव, विजय जयहिन्द, केके फौजी, कमलेश फौजी, विनय कुमार, अंजनी
कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, अजय सिंह, आकाश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र यादव,
मनोज यादव, रिंकू लाल, सोनू लाला, अंकुर श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव,
आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
