घर में बंधी दर्जन भर बकरियों को उठा ले गये चोर
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_894.html
जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव से हौंसलाबुलंद चोरों ने 11 बकरियों
पर हाथ साफ कर दिया जिसकी जानकारी होने पर पुलिस द्वारा चोरों का पीछा
किया गया वे भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी साबिर
के घर रात में चोर बोलेरो से आये और घर में घुसकर बंधी 11 बकरियों को
बोलेरो में भरकर चल दिये। किसी ने देखा तो हल्ला मचाया जिस पर चोर राजेपुर
से रसैना की तरफ भागने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों का पीछा की
लेकिन घने कोहरे में चोर भागने में सफल रहे। इस प्रकार की घटना से
क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस
प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में कई हो चुकी हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा
रही है। अब देखना है कि पुलिस चोरों तक कब पहुंचेगी?

