मैसवा फोरम ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_561.html
जौनपुर। मैसवा फोरम जौनपुर से जुड़े सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं, स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अभियान ‘पुरूष महिला बराबरी में पुरूषों की भागीदारी’ को बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगांे का ज्ञापन नगर मजिस्टेªट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इण्टर कालेजों में पाठ्यक्रमों में जेण्डर आधारित विषय जोड़ा जाय। प्रदेश के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आस-पास पुलिस महिला को सिविल डेªस में तैनात किया जाय। समस्त अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर जांच सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में किया जाय। गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म ले रही लड़कियों को शादी के पूर्व तक निःशुल्क उच्च शिक्षा एवं निःशुल्क चिकित्सा तथा शादी का सम्पूर्ण खर्च दिया जाय। पूरे प्रदेश भर में जेण्डर समानता को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलाया जाय। रमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में संजय, गीता, ममता, शेर बहादुर, कमलेन्द्र एडवोकेट, देवेन्द्र एडवोकेट, मनोज कुमार, महंथराज एडवोकेट, वंशराज चौबे के अलावा अन्य लोग प्रमुख रहे।