कोणार्क कम्पनी ने 500 गरीबों में वितरित किया कम्बल
https://www.shirazehind.com/2016/12/500.html
जौनपुर। रतनुपुर क्षेत्र के बरामनपुर गांव में स्थित यूएएल उत्तर प्रदेश ने इस समय पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिये शुक्रवार को सैकड़ों असहायों को कम्बल वितरित करके पुनीत कार्य किया। कम्पनी ने 500 की संख्या में लोगों में कम्बल वितरित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उपजिलाधिकारी केराकत सहदेव मिश्र ने अपने हाथों से असहायों को कम्बल दिया। साथ में कोणार्क कम्पनी के महाप्रबन्धक एमके गुहा ने कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर कम्पनी के एचआर मैनेजर डीएन उपाध्याय, एबी सिंह, पीवी सिंह, सूर्यनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।