मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_941.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर लखनऊ के लाठीचार्ज में मृत साथी के प्रति दुख जताते हुये घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी। साथ ही अपने हक व अधिकार के लिये प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर लाठीचार्ज की निंदा की गयी। इस अवसर पर कुमैल हैदर, दीप नारायण, चन्द्रशेखर यादव, अमित कुमार, धीरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, सुनील विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश सिंह, आकाश सिंह, मोहम्मद अली उपस्थित रहे।