वरिष्ठ पत्रकार की माता के निधन पर शोक
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_396.html
जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया सेन्टर के डायरेक्टर शशिराज सिन्हा की माता शांति देवी (95 वर्ष) का आज निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। शांति देवी अपने पीछे 6 पुत्र 2 पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। शांति देवी का निधन आज सुबह कटरा मछलीशहर स्थित पैत्रिक निवास पर हुआ। जिला सूचना कार्यालय में शोक सभा करके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्र0 जिला सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी, लेखाकार कंचन सिंह, लल्लन यादव, अवनीश यादव, मुन्नी लाल, सुमित सिंह, लालबहादुर, हरीलाल गौतम तथा पत्रकार कैलाश नाथ मिश्र, सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, समरबहादुर सिंह, छोटेलाल सिंह, मंगलाप्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
इस खबर को सुनते ही वरिष्ठ पत्रकार कैलाशनाथ, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, लोलारक दुबे, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, विनोद तिवारी, प्रमोद जायसवाल, डा0 मधुकर तिवारी, मनोज वत्स, विरेन्द्र मिश्र विराट, रामजी जायसवाल, फूलचन्द्र यादव, अनिल कुमार पाण्डेय, जयआनन्द, हसनैन कमर दीपू, राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, शम्शी अजीज, मदीपक श्रीवास्तव, विजय प्रकाश मिश्र, डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह, सन्तोष सोन्थालिया, संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार बन्धुओं ने भी शोक व्यक्त किया।