बच्चों के अन्दर एक अलग तरह की प्रतिभा है : नदीम जावेद
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_916.html
जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तिम दिन गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों ने अपनी कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक नदीम जावेद ने बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर कहाकि इन बच्चों के अन्दर एक अलग तरह की प्रतिभा है जिसको बाहर लाने की जरूरत है और ऐसे दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनको अपने साथ लेकर चलने में हमें किसी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए तथा इस नेक काम को करने में रचना विशेष विद्यालय परिवार अपना पूरा योगदान निस्वार्थ भावना से दे रहा है, यह कार्य ईश्वर की स्तुति के समान है। भविष्य में विद्यालय को किसी भी आवश्यकता या सेवा भाव की जरूरत पड़े तो मैं अपना पूरा योगदान देने को तैयार हूं। इस नेक सामाजिक कार्य में यदि मैं कहीं पर भी ऐसे दिव्यांगों की कोई मदद कर पाता हूं तो मैं अपने को धन्य समझूंगा। कार्यक्रम के अन्त तक मुख्य अतिथि ने अपना बहुमूल्य समय दिया और अपने उद्बोधन में उन्होंने यह कहाकि मूक बघिर बच्चों की प्रतिभा को देखकर मैं हैरान हूं कि यह बच्चे किस तरह से अपनी कला कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन बच्चों के अन्दर छिपे कौशल को यदि और निखारा जाय तो ये ये बच्चे नयी बुलन्दियों को छू सकते हैं। उन्होंने इन बच्चों को निखारने वाले विशेष अंध्यापकों की भी सराहना की। मैं ऐसे अध्यापकों को शुभकामनायें देता हूं कि वे आगे भी इस नेक काम को करते रहेंगे तथा दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने और उनको निस्वार्थ सेवा भविष्य मंे देते रहेंगे। ऐसे बच्चों को प्रेम और दया की आवश्यकता नहीं बल्कि इनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नदीम जावेद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत गीत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कांग्रेस के रोहित खान, इश्तियाक, लड्डू, अनिल अस्थाना, लायन्स क्लब सूरज के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू बच्चा, राजेन्द्र खत्री, विक्की सेठ तथा विद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संतोष कुमार सिंह, सचिन यादव, अरविन्द यादव, ब्रजराज सिंह, पूनम श्रीवास्तव, गुलाम अब्बास जैदी, धमेन्द्र कुमार, गौतम चन्द, दामिनी, कामना, शहला गुलजार, रविरंजन, जितेन्द्र कुमार, रश्मी, बेबी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता तथा आभार विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने ज्ञापित किया।