सरकारी आदेश के बावजूद बैंककर्मी कर रहे है मनमानी, नहीं खोल रहे है खाता
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_681.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्रामीण बैंक में बैंक कर्मी खाता नहीं खोल रहे है।जबकि ग्रामीणों के अनुसार बैंको में रूपए नहीं होने के कारण खाली बैठे है बैंक कर्मचारी। जिससे ग्रामीण व् महिलाए बैंको के चक्कर लगा रहे है।
क्षेत्र के समाधगंज बाजार, जमुहर बाजार, खाखोपुर बाजार सहित अन्य छोटी बाजारों में बड़ी बैंको की शाखाएँ नहीं है।इन बाजारों में अधिकतर ग्रामीण काशी गोमती ग्रामीण बैंको के सहारे ही है।लेकिन नोटबंदी का फैसला आने के बाद जहा इन बैंको में रूपए नहीं मिलने की किल्लत वैसे ही चल रही है।वही दूसरी तरफ बैंको में खाता खोलने के लिए समाधगंज की काशी गोमती ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए आये कुरनी गांव के संतोष तिवारी रमेश यादव, अनिल यादव, मटरा देवी, संदीप सहित दर्जनों लोगो बैंको के चक्कर लगा रहे है। जहाँ एक तरफ सरकार खाता खोलने के लिए गाँवो में कैम्प लगा रही है। वही बैंक कर्मीयों मनमाना रवैये के कारण आम जनता अपना खाता नहीं खुल पा रहा है।