इलाहबाद से लूटा गया माल जौनपुर में बरामद

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव बाजार से एक विल्डिंग मैटेरियल की दुकान से इलाहबाद की क्राइम ब्रान्च की टीम ने लूट के भारी संख्या में छड़ और लोहे की इंगल बरामद किया है। टीम ने माल समेत दुकान मालिक को अपने साथ ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार इलाहबाद से एक सप्ताह पूर्व एक ट्रक से बीस टन सरिया और इंगल अज्ञात बदमाशो ने लूट लिया था। इस लूट कांड की जाँच में जुटी टीम को मुखवीर से सूचना मिला की लुटे गए माल को जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव बाजार में स्थित समय विल्डिंग मैटेरियल के  दुकान पर बेचा गया है। सूचना मिलते ही इलाहबाद की क्राइम ब्रान्च की टीम जौनपुर पहुंचकर छापेमारी करके लूट के माल समेत दुकानदार मालिक शरवेश यादव पुत्र राम सुरत यादव निवासी बदलपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर अपने साथ इलाहबाद ले गई। 

Related

news 764261210911546413

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item