गंगा-जमुनी तहजीब का मिशाल है जौनपुर: इंदू सिंह

जौनपुर। बुधवार को रहमानिया सीरत कमेटी का जुलूस सम्पन्न हुआ। कौमी एकजहती का जलसा जुलूस के पहले आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारी तादात में हिन्दू और मुस्लिम भाईयो ने शिरकत किया। कार्यक्रम को सम्बोद्यित करते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इदू ने कहा कि हमारा शहर हमेशा से गंगा-जुमनी की तहजीब पेश करता रहा है। ये जलसा उसी एकता की एक मिशाल है।
इस मौके पर हबीब आलम खां, मिथिलेश सिंह, नेयाज ताहिर (शेखू) आरिफ हबीब ने अपने विचार रखे। जलसे का संचालन सभासद साजिद अलीम ने किया। अध्यक्षता हबीब आलम ने किया। कौमी एकजहती जलसे के बाद रहमानिया सीरत कमेटी के एतेहासिक जुलूस को डा0 फेसल सिद्दीकी ने झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस जुलूस में शहर के अलावा बाहर की 23 अंजुमनो व 5 अखाड़ो ने भाग लिया। जुलूस में नज्म खां अंजुमनों ने नाते पढ़ी। और फन सिपाहगरी के अखाड़ो ने अपने फन का मुजाहेरा किया। रहमानिया सीरत कमेटी के सदर नासिर जौनपुरी ,सफजीक रजा सिक्रेट्री, हनीफुल कादिरी खजांची ने अंजुमनो और अखाड़ो को इनाम दिया।
जलसे में मुख्य रूप से सपा प्रत्याशी जावेद सिद्दीकी ,जफीरूल्लाह खा, जफर मसूद, कमालुद्दीन अंसारी, दानिश इकबाल ,साजिद अनवर , माजिद अनवर ,मोतीलाल यादव, समीउल्लाह खां ,मो0 सुएब शामिल रहे। अंत में जलसे में आये हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा सभासद साजिद अलिम ने किया।

Related

news 3171966087422950641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item