गुलाब यादव मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त

सिकरारा(जौनपुर)। मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने जिले के रीठी गांव निवासी युवा सपा नेता गुलाब यादव को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौपी है।मनोनयन के बाद गुरुवार को जनपद आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव सहित  कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। स्वागत में कार्यकर्ताओ ने मोटरसाइकिल रैली निकाली।
कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ के साथ ज्यों ही वे स्थानीय थाने के समीप शारदा सहायक नहर के पास पहुचे वहां चेयरमैन सहित कार्यकर्ताओ ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सिकरारा चौराहा से कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए शेरवां,कलवारी,खपरहा सिरसी समसपुर,बेल्सड़ी व रामनगर होते हुए उनके पैतृक गांव पहुचे। वह का माहौल जश्न जैसा था। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निवर्हन करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। गुलाब ने बताया कि उनको यह जिम्मेदारी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, पूर्व मंत्री संगीता यादव,पूनम मौर्य सहित अन्य लोगो ने जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्दलाल यादव,विजय यादव,यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रतन साहू भाई जी,सतवन्त यादव, संजय कन्नौजिया,विवेक यादव,राहुल यादव,लाल बहादुर यादव,मन्टू पाल, इरफान,पप्पू यादव,नीरज यादाव सत्येंद्र यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related

news 6740748596625090172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item