सूर्य का दर्शन नहीं, ठिठुरते रहे लोग
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_880.html
जौनपुर। भीषण शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। गुरूवार को पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं हुआ और गलन से लोग ठिठुरते दिखाई दिये। प्रशासन द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलाये गये अलाव जहां ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे है चन्द घण्टे घण्ट में ही अलाव ठण्डे पड़ जा रहे है। स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा कम्बल कई जगह वितरित हो रहे है लेकिन प्रशासन स्तर से गरीबों को राहत नहीं दी जा रही है। रैन बसेरे भी नहीं खोले गये है यात्री और राहगीरों को ठण्ड में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

