निर्वाचन के सम्बन्ध में चल-चित्र के माध्यम से दुसरे दिन दिया गया प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_708.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव
की अध्यक्षता में दुसरे दिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग
द्वारा चयनित प्रशिक्षण टीम ट्रेनर पुनीत स्वर्ण द्वारा दो दिवसीय
प्रशिक्षण ट्रेनिगं स्किल और कम्युनिकेशन स्किल को और बेहतर करने के लिए
आज कलेक्टेªट सभागार में समस्त आर.ओ./ए.आर.ओ./नोडल अधिकारी तथा पुलिस
उपाधीक्षकों को चल-चित्र के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, बाड़ी लैग्वेज,
डेसिंग सेन्स, परिवर्तन प्रबन्धन आदि पर तथा निर्वाचन के सम्बन्ध में
नामाकंन से लेकर चुनाव चिन्ह आबटंन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव
से सम्बन्धित प्रकरणों को ध्यान में रखकर अधिकारियों का गु्रप डिस्कशन
कराया गया। प्रारम्भ में सभी अधिकारियों का परिचय भी कराया गया। निर्वाचन
आयोग के द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान के कारण मतदाताओं द्वारा मतदान
का प्रतिशत बढ़ा है। टीम भावना से कार्य करने पर बेहतर परिणाम मिलता है। आज
ज्यादातर कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त
त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी आर के सिंह,
ज्वाइट मजिस्टेªट मछलीशहर सतेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी केराकत सहदेव
मिश्र, शाहगंज रामसकल मौर्य, बदलापुर ममता मालवीय, मड़ियाहॅू जगदम्बा सिंह,
सदर आर.के. पटेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय, केराकत
राजकुमार पाण्डेय, मड़ियाहॅू अकबर हुसैन, मछलीशहर हितेन्द्र कृष्ण, सदर
आर.पी. सिंह यादव, डीडीएजी अशोक उपाध्याय, एसोसी द्वय आरबी सिंह, शशिकान्त
शुक्ला, डीएसओ डा0 आरके तिवारी, अधि0अभि0 लोनिवि डी.सी. गुप्ता, आरईएस एनके
द्विवेदी, सहा0निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, सभी तहसीलदार एवं अन्य
अधिकारीगण उपस्थित रहे।

