मुल्क की तरक्की के लिए की गयी दुआ


जौनपुर। शिया जामा मस्जिद वक्फ इन्तेजामिया कमेटी की बैठक बाद नमाज मगरीब आयोजित की गयी। बैठक इमाम-ए-जुमा व शिया जामा मस्जिद इन्तेजामिया कमेटी के सदर मौलाना महफुजूल हसन खां की अध्यक्षता में तेलावते कुराने मजीद से आरम्भ हुई। सर्वप्रथम मुतवल्ली अली मंजर डेजी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया व वरिष्ठ सदस्य सैयद मोहम्मद हसन ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिस पर बैठक में गम्भीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मस्जिद की ऊपरी मंजिल के निर्माण में तेजी लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क करने पर विचार किया गया। सदर मौलाना महफुजूल हसन खां ने मुतवल्ली अली मंजर डेजी से कहा कि मस्जिद के जितने भी दुकानदार हैं। उनसे किराये बढ़ाने के लिए सम्पर्क करें व मस्जिद के रख-रखाव में जो कमी है उसको अतिशीघ्र दूर किया जाय। ताकि नमाजियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। मीटिंग का संचालन शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता असलम नकवी ने किया व शुक्रिया नायब मुतवल्ली तालिब रजा शकील एडवोकेट ने अदा किया। मीटिंग में उपस्थित मेम्बर सर्वश्री अकबर हुसैन जैदी, असलम नकवी, इसरार हुसैन एडवोकेट, तहसीन अब्बास सोनी, सैयद मो. हसन, तालिब रजा शकील, एम.एम. हीरा, डॉ. हाशिम खां, सैयद इरशाद जैदी, शांदा, लड्डन खां, इश्तेयाक सलमानी, शहनवाज खां रेशी, नासिर रजा गुड्डू, एएम डेजी, अहमद इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के अंत में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मौलाना महफुजूल हसन खां ने कौम व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करायी।

Related

news 2968228661541284658

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item