गरीबों की हालात सुधारने के लिये सभी लोग आगे आयेंः कमाल आजमी

 डा. आजमी ट्रस्ट ने डीएम-एसपी के हाथों से गरीबों में बंटवायी रजाई 
 जौनपुर। डा. ए.यू. आजमी मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले नगर के रिजवी खां (अटाला मस्जिद के पीछे) में स्थित कमाल आजमी के आवास पर रजाई वितरण शिविर का आयोजन हुआ जहां 7 सौ से अधिक जरूरतमंदों को रजाई दिया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमाल आजमी ने सभी धर्मों के लोगों से अपील किया कि देश में गरीबों की हालात सुधारने के लिये लोगों को आगे आकर शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी काम करना चाहिये। इसी क्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने ट्रस्ट द्वारा गरीबों को रजाई वितरित किये जाने की प्रशंसा करते हुये कहा कि गरीबों को इस भीषण ठण्ड में रजाई देकर बहुत ही पुनीत का कार्य किया गया है। विशिष्ट अतिथि आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना ने ट्रस्ट की मानव सेवा के कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि ठण्ड के मौसम मंे इस तरह रजाई वितरण कार्य कर ट्रस्ट ने गरीबों की सेवा किया है। अन्त में ट्रस्ट के पदाधिकारी सरदार हुसैन बबलू ने कहा कि भविष्य में हम लोग मिलकर कोशिश करेंगे कि सरकारी योजनाओं एवं ट्रस्ट के माध्यम से इस तरह के अच्छे कार्यों को अंजाम दिया जाय। इसके अलावा डा. कमर अब्बास, दीवानी बार के पूर्व महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह, रामजानकी मन्दिर के महंथ फलाहारी महाराज सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज के सभी लोगों को मिलकर इस तरह का कार्य करना चाहिये। अन्त में ट्रस्ट के संरक्षक अतीकुर्रहमान आजमी ने मुख्य एवं विशिष्ट सहित अन्य अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद सिंह एडवोकेट, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, मो. शोएब, सतीश चन्द्र दूबे, मो. अकरम, एएम डेजी, मो. मुस्लिम हीरा, नजमुल हसन नजमी, मेंहदी रजा एडवोकेट, रवीन्द्र नारायण सिंह एडवोकेट, समूह सम्पादक कैलाशनाथ, नजर हसन रिजवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6354118335706950812

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item