लाभार्थियों को वितरित किया गया शादी अनुदान योजनान्तर्गत स्वीकृति पत्र

 जौनपुर।  शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के आदेशानुसार आज प्रेक्षागृह सभागार में कैबिनेट मंत्री मा0 पारसनाथ यादव की उपस्थिति में समाजवादी पेंशन योजना एवं अनुसूचित जाति/जनजाति/सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 में नये लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र/परिचय पत्र एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी/आयोजनकर्ता मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि सदर जौनपुर के अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 100 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा समाजवादी पेंशन योजनान्तर्गत परिचय पत्र 400 लाभार्थियों को वितरण किया गया है इस अवसर पर कैविनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोहिया आवास के माध्यम से समाजवादी सरकार शादी अनुदान रू0 20000 एवं समाजवादी पेंशन योजना गरीब लाभार्थियों के सीधे खाते में राशि भेज रही है। जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते है, समाजवादी पेंशन योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है हमारी सरकार गरीब, युवा, किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ प्रदान कर रही है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना एवं अनुसूचित जाति/जनजाति/सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 में नये लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र/परिचय पत्र विकास खण्ड बदलापुर मीटिंग हाल में 13 दिसम्बर 2016 को अपरान्ह 12 बजे आयोजित किया गया है।

Related

news 8005525269568381072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item