विधान सभा चुनाव 2017 की तैयारी बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/12/2017_11.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज प्रेक्षागृह सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारी की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में तैनात 164 सेक्टर आफिसर तथा पुलिस आफिसर के साथ बैठक करके निर्देशित किया कि 62 बर्ल्नरेबुल की रिपोर्ट की समीक्षा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित प्रपत्र 1 व 2 पर सूचना आज ही उपलब्ध कराये तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक पेयजल, रैम्प, विद्युत, बाउड्रीवाल आदि की जॉचकर 12 दिसम्बर 2016 सायं तक निर्वाचन कार्यालय में सूचना उपलब्ध करने का निर्देश दिया। अपर जिला मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी ने विस्तार से चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस व्यवस्था के बारे में बताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, ज्वाइट मजिस्टेªट मछलीशहर सतेन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर आर के पटेल, केराकत सहदेव मिश्र, बदलापुर ममता मालवीय, शाहगंज रामसकल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय, सदर आर पी सिंह यादव, मड़ियाहॅू अकबर हुसैन, मछलीशहर हितेन्द्र कृष्ण, शाहगंज रामभवन, केराकत राजकुमार पाण्डेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी रामाकान्त राम उपस्थित रहे।