सोशल मीडिया के प्रख्यात विशेषज्ञ व जौनपुर अजादारी कौंसिल के संरक्षक एस एम् मासूम किये गए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/12/0_11.html
जौनपुर। अजादारी कौंसिल के संयोजक व संस्था के लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के प्रख्यात विशेषज्ञ व जौनपुर अजादारी कौंसिल के संरक्षक मण्डल के सदस्य एस.एम. मासूम को 9 वर्षों से लगातार अजादारी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता असलम नकवी ने किया। उक्त अवसर पर सर्वश्री इं. कल्वे अब्बास काजमी, इसरार हुसैन एडवोकेट, इरशाद जैदी, ए.एम. डेजी, असलम नकवी, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, शाहिद हुसैन रिजवी गुड्डू, नासिर रजा, नेहाल अहमद, आरिफ, मुस्तफा शम्सी, कैफी, मो. जमा, जफर अब्बास जफ्फू, सैयद परवेज हसन, तहसीन अब्बास सोनी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, मिर्जा जावेद सुल्तान, डॉ. हाशिम खां आदि लोग मौजूद रहे।