ईद-ए-जहरा पर जौनपुर अजादारी कौंसिल द्वारा महत्वपूर्ण आयोजन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_430.html
आज ही के दिन 12वें इमाम की हुई थी ताजपोशी
जौनपुर। शिया समुदाय के महासंगठन जौनपुर अजादारी कौंसिल के द्वारा मल्हनी पड़ाव स्थित नकी फाटक कार्यालय में ईद-ए-जहरा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तेलावते कुराने मजीद से किया गया। इस अवसर पर इमाम-ए-जुमा व प्रिन्सिपल जामिया नासिरिया ईमानिया कालेज जौनपुर मौलाना महफुजूल हसन खां ने ईद-ए-जहरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है। इस दिन अहलैबैत (अ.स.) के घर खुशियां मनायी गयी। इस दिन को ईदेशुजा भी कहते हैं। यह जुल्म के खिलाफ मजलूमों की ईद भी है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जो भी कार्यक्रम आयोजित हो शरियत के दायरे में होने चाहिए जामिया इमामे जाफरे सादिक अ.स. जौनपुर के मुदीर मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ईदे जहरा का बहुत महत्व है। आज के दिन बातिल ताकतों के मुकाबले में हक की विजय हुई। मजलूमों को आज के दिन न्याय प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारे इमामे जमाना की इमामत का भी शुभारम्भ होता है। जौनपुर अजादारी कौंसिल के अध्यक्ष सैयद मो. हसन ने अय्यामे अजा के 2 माह 8 दिन सकुशल सम्पन्न हो जाने पर सभी मातमी अंजुमनों, मजलिसों व शब्बेदारियों/जुलूसों के आयोजकों तथा कमेटियों व जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, विद्युत विभाग इत्यादि का शुक्रिया अदा किया। उक्त अवसर पर जौनपुर अजादारी कौंसिल के संयोजक व संस्था के लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के प्रख्यात विशेषज्ञ व जौनपुर अजादारी कौंसिल के संरक्षक मण्डल के सदस्य एस.एम. मासूम को 9 वर्षों से लगातार अजादारी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता असलम नकवी ने किया। उक्त अवसर पर सर्वश्री इं. कल्वे अब्बास काजमी, इसरार हुसैन एडवोकेट, इरशाद जैदी, ए.एम. डेजी, असलम नकवी, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, शाहिद हुसैन रिजवी गुड्डू, नासिर रजा, नेहाल अहमद, आरिफ, मुस्तफा शम्सी, कैफी, मो. जमा, जफर अब्बास जफ्फू, सैयद परवेज हसन, तहसीन अब्बास सोनी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, मिर्जा जावेद सुल्तान, डॉ. हाशिम खां आदि लोग मौजूद रहे।
जौनपुर। शिया समुदाय के महासंगठन जौनपुर अजादारी कौंसिल के द्वारा मल्हनी पड़ाव स्थित नकी फाटक कार्यालय में ईद-ए-जहरा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तेलावते कुराने मजीद से किया गया। इस अवसर पर इमाम-ए-जुमा व प्रिन्सिपल जामिया नासिरिया ईमानिया कालेज जौनपुर मौलाना महफुजूल हसन खां ने ईद-ए-जहरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है। इस दिन अहलैबैत (अ.स.) के घर खुशियां मनायी गयी। इस दिन को ईदेशुजा भी कहते हैं। यह जुल्म के खिलाफ मजलूमों की ईद भी है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जो भी कार्यक्रम आयोजित हो शरियत के दायरे में होने चाहिए जामिया इमामे जाफरे सादिक अ.स. जौनपुर के मुदीर मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ईदे जहरा का बहुत महत्व है। आज के दिन बातिल ताकतों के मुकाबले में हक की विजय हुई। मजलूमों को आज के दिन न्याय प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारे इमामे जमाना की इमामत का भी शुभारम्भ होता है। जौनपुर अजादारी कौंसिल के अध्यक्ष सैयद मो. हसन ने अय्यामे अजा के 2 माह 8 दिन सकुशल सम्पन्न हो जाने पर सभी मातमी अंजुमनों, मजलिसों व शब्बेदारियों/जुलूसों के आयोजकों तथा कमेटियों व जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, विद्युत विभाग इत्यादि का शुक्रिया अदा किया। उक्त अवसर पर जौनपुर अजादारी कौंसिल के संयोजक व संस्था के लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के प्रख्यात विशेषज्ञ व जौनपुर अजादारी कौंसिल के संरक्षक मण्डल के सदस्य एस.एम. मासूम को 9 वर्षों से लगातार अजादारी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता असलम नकवी ने किया। उक्त अवसर पर सर्वश्री इं. कल्वे अब्बास काजमी, इसरार हुसैन एडवोकेट, इरशाद जैदी, ए.एम. डेजी, असलम नकवी, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, शाहिद हुसैन रिजवी गुड्डू, नासिर रजा, नेहाल अहमद, आरिफ, मुस्तफा शम्सी, कैफी, मो. जमा, जफर अब्बास जफ्फू, सैयद परवेज हसन, तहसीन अब्बास सोनी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, मिर्जा जावेद सुल्तान, डॉ. हाशिम खां आदि लोग मौजूद रहे।