विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न

 जलालपुर। क्षेत्र के मोजरा गांव में शनिवार के दिन धनंजय सिंह (पुच्चु) की अध्यक्षता में  विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि  जफराबाद विधानसभा भाजपा नेता  श्रीधर सिंह  थे । इस दंगल में दिल्ली ,हरियाणा , पंजाब , नेपाल ,वाराणसी ,मिर्जापुर , तथा जौनपुर के दिग्ज पहलवानों के बीच बहुत ही रोचक मुकाबला कराया गया । इस ऐतिहासिक दंगल में लगभग 12 जोड़ी पहलवानों का मुकाबला हुआ । जिसमें आखिरी में  कराया गया कुश्ती रवि पंजाब से तथा निगम केराकत के बीच का मुकाबला बहुत ही रोचक रहा । इस मुकाबले में निगम केराकत विजयी हुए । इस अवसर पर निरज पहलवान केराकत , संजय सिंह पप्पू , राजबहादुर सिंह मास्टर ,अजय सिंह , शीत बसंत दुबे ,शिवपूजन सिंह , अनिल सिंह प्रवक्ता , रामबहादुर सिंह मास्टर , नरेंद्र सिंह ,  चन्द्रशेखर सिंह , ओमप्रकाश यादव प्रधान , पन्ना देवी प्रधान मोजरा , जटाशंकर सिंह दादा , बच्चा दुबे ,  मनोज दुबे , सुख्खु प्रजापति , तथा जफराबाद विधानसभा से बसपा प्रभारी प्रत्याशी संजीव उपाध्याय और गुड्डू उपाध्याय आदि  के साथ-साथ हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहकर ऐतिहासिक दंगल का लुत्फ उठाते रहे । कार्यक्रम के व्यवस्थापक तारकेश्वर दुबे थे ।
जीते हुए पहलवानो को मुख्य अतिथि द्वारा विजय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related

news 6828060870350365109

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item