इस्लाम में इंसान का किरदार अहम

जौनपुर । शहर के चहारसू स्थित मस्जिद में सक्काये सकीना की याद में एक मजलिस का आयोजन किया गया। गौहर व निशात ने सोजख्वानी किया। मजलिस को मौलाना आकिब आजमी ने सम्बोधित किया। इसके बाद सबीहे अलम बरामद हुआ। इसके हमराह अंजुमन सम्मे हुसैनी ने नौहा मातम का नजराना पेश किया। अन्त मंे अलम मुबारक को तुरबत से मिलाया गया। इस अवसर पर नेयाज हैदर, आले हसन, अब्बास हैदर, नादिर रजा, आमिर रजा, सलमान, शमीम, राहिल, फैजी , आदिल, जहीर अब्बास आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार नगर के मोहल्ला कटघरा इमाम चैक पर गुरूवार को मजलिस नौचन्दी का आयोजन किया गया। अजादारी कौसिल द्वारा आयोजित मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना मीर ब्बास हरदोई ने कहा कि इन्सानियत के रास्ते पर चलने की जरूरत है। इस्लाम में इन्सान के किरदार को बहुत महत्व दिया गया है। अल्लाह के करीब इन्सान अमल और ईमान की बुनियाद पर ही होता है। मजलिस में हजरत अब्बास के मसायब को सुनकर लोगों की अंाखे नम हो गयी। अध्यक्षता तालिब रजा ने की। निसार मेहदी की याद में सूरे फातेहा पढ़ी गयी। अरशद आलम, जयारत हुसैन, अहसन रिज्वी, असलम नकवी, एएम डेजी, मुसिल्म हीरा, रफत बेग, अफसर हुसैन, परवेज, इमरान, जुल्फेकार हैदर आदि मौजूद रहे।

Related

news 8098130057872720431

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item