शायरी संग्रह पुस्तिका का विमोचन
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_232.html
जौनपुर । शहर के शाही पुल स्थित शेर की मस्जिद के इमाम इस्तियाक अहमद कारी जीया द्वारा रचित कायनाते जीया नामक पुस्तिका का विमोचन नगर के ताड़तला मोहल्ला निवासी अबुजर अन्सारी के घर पर एक भव्य कार्यक्रम मे हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर तुफैल अंसारी ने की एवं मुख्य अतिथि एम नसीम आजमी एवं विशिष्ट अतिथि पी सी विश्वकर्मा रहे। इस मौके पर कारी जीया ने अपने वक्तव्य मे कहा की यह शायरी की पुस्तिका उनके द्वारा रचित शायरी का संग्रह है। जो की समाज की व्यथाओ को दर्शाती हुई कही गई है। इस मौके पर अकिल जौनपुरी,अहमद नेशार जौनपुरी,डा कमर अब्बास, मौलाना अब्दुल हफीज,मौलाना आबीद रजा,जहीर हसन रजा इत्यादि लोगो ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन मे डा कमर अब्बास ने कहा की शायरी समाज की रूह होती है।जो की दबे कुचलो की जबान के रूप मे एक शायर के मन मे आती है।शायरी के कई मायने होते है,हकीकत मे शायरी मोहब्बत का दुसरा रूप है जो की बंदे का खुदा से माशुक का माशुका से होने का नाम है। इस मौके पर फैज अहमद,विजय प्रकाश मिश्र, रियाजुल हक,सैफ अली,इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आरिफ सिद्दीकी एडवोकेट ने किया।