प्रचार में धार्मिक स्थलों का प्रयोग नहीं
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_384.html
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के प्रचार-प्रसार के दौरान कोई भी दल या उमीदवार एैसे किसी क्रियाकलाप में संलिप्त नही होगा जिससे विद्यमान मनमुटाव में वृद्धि होने की सम्भावना हो या पारस्परिक घृणा उत्पन्न होने की सम्भावना हो या विभिन्न जातियों और सम्प्रदायों के मध्य धार्मिक या भाशायी तनाव उत्पन्न होने की सम्भावना हो। । राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को निजी जीवन के ऐसे समस्त पहलूओं पर आलोचना करने से बचना होगा जो अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलापों से सम्बन्धित न हों, अपुष्ट आरोपों या तोड़-मरोड़ वाले बयानों पर आधारित अन्य दलों या उनके कार्यकताओं की आलोचना किये जाने से बचना होगा, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा या अन्य पूजा स्थलों जैसे धार्मिक स्थलों का प्रयोग निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए मंच के रूप में नही किया जायेगा।