चोरों ने उड़ाई दो बाइक
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_253.html
जौनपुरं। सुजानगंज थाना क्षेत्र से बीती रात चोर दो मोटर साइकिल उड़ाने में सफल हो गये। बताते हैं कि थाने महज कुछ दूर स्थित सुजानगंज बेलवार रोड पर स्थित न्यू लाईन हास्पिटल के सामने से चोरों ने डा0 वारिस अली की मोटरसाइकिल यूपी 62 एपी-0519 को उड़ा दिया। इसी तरह दीपकपुर निवासी रवि सरोज की बाइक चूपी 62वाई-4029 को उनके घर के सामने से ले उड़े। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस का 100 वाहन हमेशा चक्रमण करता हैं लेकिन बावजूद इसके चोरों का हौसला बुलंद हैं।